सोचा कि आज एक तस्वीर सोशल मीडिया per डाली जाये
इस ख़याल से ही मन झूमा और हम मुसकाये
डाली हमने एक प्यार भारी नज़र अपने हमसफ़र पर
सुकून से ये प्राणी पी रहा था चाय सुर्रसुर्र
कुछ ना बोली मैं तब ,लगी काम निपटाने
पति भी आँखो के कोनों से लगे झाकने
आज इसे क्या हुआ जो इतनी तेज़ी से कर रही ये सारे काम
ये ख़याल लगे दिमाग़ को इनके खाने
दिन चढ़ा और मैं हो गयी फटाफट तैयार
बाल खोला , लिपस्टिक लगायी और कर् ली इनसे आँखें चार
पति ने पूछा , माजरा क्या है
किसपें बिजली गिराने का इरादा है
इतना सुन कर ही मैं मंद मंद मुसकायी
इनको समझ आ गया की, शामत है आई
मेरे बिन कुछ कहे ही , ये बोले कहा लेनी है pics
पोज़ कर लो तुम डिसाइड , जगह कर लो fix
सिर्फ़ 2-3 maximum इससे ज़्यादा नहीं मेरे पास टाइम
मैंने कहा आँखें खुलीं हों, लगूँ मैं पतली
खींचो ऐसे जल बिन मछली
गिरते- पड़ते हर angle से ली फोटो
फाइनली एक ही पिक पर बोली मैं nice
पति बोले very good choice
अब इसे जल्दी से करो fb पर upload
और भगवान के लिए मेरा पीछा दो छोड़🙏
उम्मीद थी कि सखियाँ लिखेंगी
Gorgeous, breathtaking, सुंदर हो जी
पर सब बेवफ़ा निकली और चिपका दिया
बस एक जनरल सा emoji🙄